पश्चिम बंगाल में (Bengal Assembly 8th Phase Election) आज आठवें चरण का मतदान समाप्त हो गया है। आज 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग हुई। इस चरण में टीएमसी-कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला था। इस फेज में सभी पार्टियों की मुस्लिम वोटर्स (Muslim Voters) पर खास नजर है। आज कुल 84 लाख 77 हजार 728 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। जिनमें 43 लाख 55 हजार 853 पुरुष वोटर्स और 41 लाख 21 हजार 735 महिला वोटर्स हैं। जिन 4 जिलों की 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें बीरभूम की 11, मालदा की 6, मुर्शिदाबाद की 11, कोलकाता नॉर्थ की 7 सीटें शामिल हैं।