BJP नेता का दावा, नंदीग्राम में जीत के लिए ममता ने मांगी मदद, जारी की रिकॉर्डिंग

इस कथित ऑडियो के सामने आने के बाद बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। और कहा कि बड़ी बात! ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष प्रलय पाल को फोन किया और उनसे मदद की गुहार लगाई।

Update:2021-03-27 18:21 IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से मैदान में हैं। लेकिन क्या ममता बनर्जी को अपनी जीत पर भरोसा नहीं है? यह सवाल तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी ने पूछा है। जिसको लेकर BJP के एक नेता ने सोशल मीडिया पर एक कॉल रिकॉर्डिंग शेयर की और दावा किया है कि ममता बनर्जी ने उनसे जीत दिलाने की मदद मांगी है।

कॉल रिकॉर्डिंग के जरिये किया दावा

बीजेपी नेता ने अपने सोशल मीडिया से एक कॉल रिकॉर्डिंग शेयर की है, इस कॉल रिकॉर्डिंग में ममता बनर्जी उनसे यह सीट जितवाने को कह रही हैं। जिसको लेकर शुभेंदु अधिकारी के सहयोगी रहे प्रलय पाल ने दावा किया कि ममता बनर्जी ने खुद उन्हें फोन किया और TMC को नंदीग्राम में जितवाने में मदद मांगी।

ये भी देखिये: पंचायत चुनाव पर अखिलेश का BJP पर तंज, बंगाल में कोरोना नहीं, लेकिन यूपी में हैं

वायरल हो रहा ऑडियो

प्रलय पाल और ममता बनर्जी के बीच हुई बातचीत का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते। वहीं प्रलय पाल का कहना है कि ममता बनर्जी उनको TMC में वापस बुलाना चाहती है। जिसको लेकर पाल का कहना है कि वह लंबे समय से शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार से जुड़े हुए है। और वर्तमान में मैं BJP के लिए काम कर रहा हूं।

अमित मालवीय का ममता पर निशाना

वहीं इस कथित ऑडियो के सामने आने के बाद बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। और कहा कि बड़ी बात! ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष प्रलय पाल को फोन किया और उनसे मदद की गुहार लगाई।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News