बंगाल में बोले राजनाथ सिंह: जैसे गांगुली लगाते हैं छक्के, वैसे ही जीतेगी यहां BJP

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि यहाँ जितनी भी सरकारें आईं, चाहे वो सीपीएम को हो या टीएमसी की ममता सरकार हो सिर्फ वादों के सिवाय पश्चिम बंगाल को कुछ नहीं दिया। पश्चिम बंगाल में गरीबी लगातार बढ़ी है।

Update: 2021-03-16 10:34 GMT
बंगाल में बोले राजनाथ सिंह: जैसे गांगुली लगाते हैं छक्के, वैसे ही जीतेगी यहां BJP

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मिदनापुर में जन सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपना संबोधन "भारत माता की जय और वन्दे मातरम" के साथ शुरू किया। उन्होंने जनसभा को बांग्ला भाषा में प्रणाम भी किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि "मिदनापुर के मेरे भाईयों और बहनों जबसे देश आजाद हुआ है पश्चिम बंगाल का जितना विकास होना चाहिए था उतना विकास नहीं हो पाया।

पश्चिम बंगाल की इंडस्ट्री कभी देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्री थी-राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों का और यहां का सम्पूर्ण विकास नहीं हो पाया। भाईयों और बहनों पश्चिम बंगाल की इंडस्ट्री कभी देश की सबसे बड़ी इंडस्ट्री हुआ करती थी। यहां की इंडस्ट्री तबाह हो गयी जबकि यहां देश सबसे बड़ा इन्द्सत्रियल क्षेत्र था। सबंग के युवाओं को पढ़ाई करने के बाद भी रोजगार नहीं मिला।

मिदनापुर की जनता को वादों के सिवाय कुछ नहीं मिला-राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि यहाँ जितनी भी सरकारें आईं, चाहे वो सीपीएम को हो या टीएमसी की ममता सरकार हो सिर्फ वादों के सिवाय पश्चिम बंगाल को कुछ नहीं दिया। पश्चिम बंगाल में गरीबी लगातार बढ़ी है।

ये भी देखें: चंद सिक्कों के लिए देश को बेचने वाले ये कलंकित अधिकारी

इसके बाद उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि "जिन-जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है। "हम जो कहते हैं वो करते हैं" बंगाल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी सुरक्षित रहेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ममता ने हताशा में चोट लगने के आरोप लगाए।

जैसे गांगुली लगाते हैं छक्के, वैसे ही BJP जीतेगी-राजनाथ सिंह

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि डरिये मत खुल कर आईये, उन्होंने क्रिकेटर सौरभ गांगुली का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे वो क्रीज़ से बाहर आकर छक्का मारते थे उसी प्रकार आप भी बाहर निकलिए और भारतीय जनता पार्टी को वोट दिजिये और हमें मौका दीजिये।

ये भी देखें: भीषण हादसे से एटा में मची चीख-पुकार, डंपर की टक्कर से आदमी के हुए चीथड़े

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News