लखनऊ: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गए। पांचवें चरण के तहत शनिवार को प्रदेश में 45 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। बूथ से 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई। इन सीटों पर कुल 342 उम्मीदवारों के भाग्य फैसला होगा। उत्तर 24 परगना, पूर्ब बर्धमान, नादिया, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जैसे जिलों की सीटें शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने ट्वीट कर भारी मतदान की अपील की है। मतदान के हर अपडेट्स के लिए Newstrack के साथ जुड़े रहें...दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।