बंगाल में जोरदार बम ब्लास्ट: चुनाव से पहले फैली सनसनी, घायल हुए कई लोग
ये धमाका बांकुरा (Bankura) के जॉयपुर में टीएमसी दफ्तर के अंदर हुआ है। जिससे मौके पर सनसनी का माहौल पैदा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हुगली के आरामबाग अस्पताल ले जाया गया है।
बांकुरा: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) के पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) ऑफिस के अंदर बम धमाका हो गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। इस धमाके के लिए पार्टी ने लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन पर आरोप लगाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि टीएमसी ऑफिस के अंदर बम बनाते वक्त ये घटना हुई है।
ब्लास्ट के बाद TMC और ISF कार्यकर्तओं के बीच झड़प
ये धमाका बांकुरा (Bankura) के जॉयपुर में टीएमसी दफ्तर के अंदर हुआ है। जिससे मौके पर सनसनी का माहौल पैदा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए हुगली के आरामबाग अस्पताल ले जाया गया है। वहीं दूसरी ओर बम ब्लास्ट के बाद टीएमसी और ISF कार्यकर्तओं के बीच झड़प हो गई, जिसमें आईएसएफ के चार कार्यकर्ता घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: TMC प्रत्याशी ने मतदाताओं में बांटे नोट, बीजेपी ने वायरल किया वीडियो
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
झड़प में घायल हुए कार्यकर्ताओं को बिशुनपुर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। वहीं, अब मौके पर केंद्रीय बलों ने स्थिति को काबू में कर लिया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, यह बम धमाका ज्यादा शक्तिशाली नहीं था। यह एक क्रूड बम का धमाका था। वहीं इस घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दुख जताया है।
यह भी पढ़ें: बंगाल में योगी के जरिए ध्रुवीकरण की कोशिश, सीएम ने फिर चला हिंदुत्व कार्ड
कल होगा पहले चरण का मतदान
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार शाम को थम गया है। पहले चरण में राज्य के 30 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 27 मार्च को पहले चरण में पांच जिलों बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर वोटिंग होगी। इन जिलों में बांकुरा भी शामिल है, जहां पर शुक्रवार को धमाका हुआ है।
यह भी पढ़ें: ममता पर योगी का हमलाः भगवान राम से चिढ़ती हैं दीदी, नारा नहीं लगाने देतीं
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।