बंगाल में सुरक्षा बढ़ी: खतरे मेँ कई दिग्गज BJP नेता, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

पश्चिम बंगाल में चुनावों के दौरान अब भारतीय जनता पार्टी(BJP) के नेताओं के सिर पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। भाजपा नेता की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को मिले इनपुट में ऐसा दावा किया गया है।;

Update:2021-02-26 16:39 IST
आईबी की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने बंगाल में करीब 50 लोगों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बीते दस दिनों में ही बंगाल के लगभग 32 वीआईपी को सुरक्षा दी गई है

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों से पश्चिम बंगाल में सियासी घमासान जोरों-शोरों से चल रहा है। ऐसे में इस बीच बंगाल में जबरदस्त तरीके से हो रही राजनीतिक हिंसा को ध्यान में रखते हुए अब सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी कर दिये गए हैं। चुनावों के दरमियां बंगाल में अब भारतीय जनता पार्टी(BJP) के नेताओं के सिर पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। भाजपा नेता की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को मिले इनपुट में ऐसा दावा किया गया है।

ये भी पढ़ें... बंगाल चुनाव तारीखों का होगा ऐलान, कुछ देर में होगी आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भाजपा नेताओं को खतरा

ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने बंगाल में करीब 50 लोगों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बीते दस दिनों में ही बंगाल के लगभग 32 वीआईपी को सुरक्षा दी गई है, इनमें X और Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

बता दें कि आईबी(इंटेलिजेस ब्यूरो) ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के तत्कालीन हालातों को लेकर एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी थी। इस रिपोर्ट में बीजेपी के बड़े नेताओं, टीएमसी से भाजपा में आ रहे नेताओं पर खतरे की बात कही गई थी, और इसी के बाद अब गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। फिलहाल अब इन पांच वीआईपी लोगों के पास हर समय केंद्रीय सुरक्षा मौजूद रहेगी।

ये भी पढ़ें...गुजरातः सूरत में आम आदमी पार्टी के रोड शो में पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

बड़ा खतरा देखते हुए इन भाजपा नेताओं को बीते दस दिनों में सुरक्षा दी गई है, ये उनके नाम

प्रबीर घोषाल, विधायक - X श्रेणी की सुरक्षा

चंद्रशेखर बनर्जी –X श्रेणी की सुरक्षा

गौतम रॉय - X श्रेणी की सुरक्षा

श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पूर्व मंत्री बांकुड़ा - X कैटेगरी की सुरक्षा

नित्यानंद चटर्जी - X कैटेगरी सुरक्षा

कर्नल दीप्तांशु चौधरी - X कैटेगरी

निलंजन रॉय - X कैटेगरी सुरक्षा

फोटो-सोशल मीडिया

स्नेहाशीष भौमिक - X कैटेगरी की सुरक्षा

धुलाक मंडल - X कैटेगरी की सुरक्षा

तपन दत्ता - X कैटेगरी की सुरक्षा

प्रथा चटर्जी - X श्रेणी की सुरक्षा

डॉ रथिन चक्रवर्ती (पूर्व मेयर हावड़ा) - X श्रेणी की सुरक्षा

विधान पारूल, पूर्व DYFI नेता - X श्रेणी की सुरक्षा

रामप्रसाद गिरी, पश्चिम मिदनापुर - X कैटेगरी की सुरक्षा

प्रणव बासु, पश्चिम मिदनापुर - X कैटेगरी की सुरक्षा

कृष्णेधू मुखर्जी - X कैटेगरी सुरक्षा

बिस्वजीत कुंडू, MLA कलना - X कैटेगरी सुरक्षा

जगन्नाथ सरकार, BJP MP रानाघाट - X कैटेगरी सुरक्षा

मिस वैशाली डालमिया - MLA

दीपाली विश्वास - MLA

सुदीप मुखर्जी - MLA

मिस बंसरी मैती - MLA

अशोक कुमार - MLA

दीपक हल्दर - MLA

सुभाष सरकार, MP बांकुड़ा - X कैटेगरी सुरक्षा

कुनार हेम्ब्रम - Y कैटेगरी की सुरक्षा

तापसी मंडल, MLA हल्दिया - X कैटेगरी की सुरक्षा

सैकत पानिया, MLA हावड़ा - X कैटेगरी की सुरक्षा

भक्तराम मंडल

मनोज टिग्गा - MLA

सुकरा मुंडा - MLA

दसरथ तिर्की - पूर्व MP

जानकारी देते हुए बता दें कि बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में जमकर राजनीतिक हिंसा हो रही है। ऐसे में बीजेपी का आरोप है कि अबतक उनके 130 कार्यकर्ताओं को मारा जा चुका है, इसका आरोप टीएमसी पर लगाया गया है।

ये भी पढ़ें...सुनील आंबेकर की पुस्तक का होगा लोकार्पण, सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि

Tags:    

Similar News