बजा पंचायती चुनाव का बिगुल: जानें कब से कर सकेंगे नामांकन
राजस्थान में पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दिया है। इसके बाद आठ जनवरी को प्रत्याशी अपना नामांकन-पत्र दाखिल कर सकेंगे।
जयपुर: राजस्थान में पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दिया है। इसके बाद आठ जनवरी को प्रत्याशी अपना नामांकन-पत्र दाखिल कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार नौ जनवरी को नामांकन-पत्रों की जांच होगी और उसी दिन शाम तक नामांकन-पत्र वापस लिए जा सकेंगे।
ये भी पढ़ें—ये है सबसे खुंखार रेपिस्ट, 190 पुरुषों के साथ ऐसे किया रेप, जान दंग रह जाएंगे
चार चरणों में होंगे पंचायत चुनाव
राजस्थान में पहली बार चार चरणों में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। इसके तहत पहले चरण के लिए 17 जनवरी तो दूसरे चरण के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। मतदान का समय सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक निर्धारित है। 18 जनवरी को उपसरपंचों का चुनाव होगा। तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी और चौथे चरण के लिए एक फरवरी को मतदान होगा। वहीं पंचायत समितियों और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव ग्राम पंचायत चुनाव के बाद में कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ें—बिना हाथ वाली पायलट ऐसे उड़ाती है प्लेन, जेसिका की हैरतअंगेज कहानी
पंचायत राज चुनाव के लिए योग्यता
जो कोई राजस्थान पंचायत राज चुनाव में भाग्य आजमाना चाहते हो तो आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। अभी निर्वाचन आयोग द्वारा योग्यता से सम्बंधित अधिसूचना जारी नहीं की गयी है परन्तु Panchayat Chunav 2020 के लिए कुछ सरल पात्रता मानदंड इस प्रकार है:-
ये भी पढ़ें—खरीदा 1 टन सोना: इस निवेशक ने तो कर दी सबकी खटिया खड़ी, अब और महंगा होगा.
1. आवेदक व्यक्ति का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
2. दिवालिया घोषित हो चुका व्यक्ति स्त्री/पुरुष चुनाव के लिए पात्र नहीं है।
3. किसी भी प्रकार के लाभ के पद पर आसीन व्यक्ति भी पंचायत चुनाव के लिए पात्र नहीं है।
4. अभी चुनाव आयोग द्वारा अन्य पात्रता मानदंडों के संबंध में अधिसूचना जारी नहीं की गयी है। हम जल्द ही
5. Panchayat Election 2020 से सम्बंधित जानकारी वेबसाइट पर अपडेट कर देंगे।