अमेरिकी दौरा खत्म! पीएम मोदी की वतन वापसी, भाजपा करेगी भव्य स्वागत
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने यूएन में भारत की विकास कार्यक्रमों और इसके परिणामस्वरूप देश की बदलती तस्वीर का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि भारत दुनिया को शांति, समृद्धि और भाईचारे से लबालब करने की दिशा में हरसंभव प्रयास करता रहेगा।
न्यू यॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 7 दिवसीय अमेरिकी दौरा पूरा कर स्वदेश रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी ने इस दौरे को 'बेहद उत्पादक' बताया। पीएम ने इस दौरे में कई राष्ट्रप्रमुखों और विभिन्न क्षेत्रों की अहम शख्सियतों से बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया।
दरअसल, पीएम मोदी, ने आज एक के बाद एक, कई ट्वीट्स के जरिए अपने अमेरिकी दौरे का अनुभव साझा किया।
ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि मैं जहां भी गया, जिनसे भी मिला, वो चाहे नेता हों, उद्योगपति हों या फिर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नागरिक, सबमें भारत के प्रति बेहद आशावादी उत्साह देखने को मिला।
साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति सुधारने तथा गरीबों को ताकतवर बनाने के भारत के प्रयासों की जमकर तारीफ भी हुई, हमने दुनियाभर के नेताओं के साथ शानदार द्विपक्षीय बैठकें कीं।
शानदार स्वागत के लिए अमेरिका, ट्रंप को धन्यवाद...
पीएम मोदी ने अमेरिका में उनकी शानदार स्वागत के लिए वहां के नागरिकों और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें. भूकंप ने हिलाई इमरान की कुर्सी, कभी भी गिर सकती है सरकार
उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये लिखा कि मैं असाधारण स्वागत, प्यार और खिदमत के लिए अमेरिका के लोंगों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और अमेरिकी संसद के अन्य सम्मानित सदस्यों और सरकार को धन्यवाद देता हूं।
Community connect is at the heart of India-USA relations. I will never forget the #HowdyModi programme, made more special by the coming of @POTUS. That gesture showed how much he personally, and USA values ties with India as well as the role of our talented diaspora.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2019
मोदी ने कहा 'हाउडी मोदी' को भूलाना असंभव...
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' मेगा रैली को कभी ना भूलने वाला कार्यक्रम करार दिया।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक जुड़ाव भारत-अमेरिका रिश्तों के दिल में है। मैं हाउडी मोदी प्रोग्राम को कभी नहीं भूल पाऊंगा जो अमेरिकी राष्ट्रपति के आने से और विशिष्ट बन गया, इस कार्यक्रम को भूलाना असंभव है।
यह भी पढ़ें: लड़कियों को पसंद ये! बताती नहीं पर हमेशा ही खोजती हैं ये चीजें
यह भी पढ़ें. सलमान बनेंगे राधे! सच्चाई जानकर खुली रह जायेंगी आंखें
साथ ही उन्होंने ट्वीट किा कि डोनाल्ड ट्रंप के इस जेस्चर से पता चलता है कि वह खुद और अमेरिका, भारत के साथ संबंधों के साथ-साथ हमारे टैलंटेड डायस्पोरा को कितना महत्व देता है।
यह भी पढ़ें. होंठों का ये राज! मर्द हो तो जरूर जान लो, किताबों में भी नहीं ये ज्ञान
यह भी पढ़ें. बेस्ट फ्रेंड बनेगी गर्लफ्रेंड! आज ही आजमाइये ये टिप्स
यह भी पढ़ें. लड़की का प्यार! सुधरना है तो लड़के फालो करें ये फार्मूला
गांधी जयंती समारोह का गौरव...
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिये यूएन में गांधीजी की 150वीं जयंती मनाने पर भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भारत को बापू की जयंती पर विशेष समारोह आयोजित करने का गौरव प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें. खुराफाती पाक का कारनामा! सीमा पर दिखा ऐसा, भारत हुआ अलर्ट
यह भी पढ़ें. USA की बड़ी चाल! इस देश के खिलाफ 200 सैनिक, खतरनाक मिसाइलो से लैस
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने यूएन में भारत की विकास कार्यक्रमों और इसके परिणामस्वरूप देश की बदलती तस्वीर का भी जिक्र किया।
पीएम ने कहा कि भारत दुनिया को शांति, समृद्धि और भाईचारे से लबालब करने की दिशा में हरसंभव प्रयास करता रहेगा।
Wherever I went, whoever I met, be it world leaders, industrialists or citizens from all walks of life, there is a great spirit of optimism towards India. There is also immense appreciation of India’s efforts to improve sanitation, healthcare and empower the poor.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2019
यह भी पढ़ें करतारपुर कॉरिडोर! दुश्मन देश में लहराएगा भारतीय तिरंगा
यह भी पढ़ें. हार गया बाजी! जुए के खेल में पत्नी बनी खिलौना, दोस्तो ने किया ये हाल
यह भी पढ़ें करतारपुर कॉरिडोर! दुश्मन देश में लहराएगा भारतीय तिरंगा
यह भी पढ़ें. हार गया बाजी! जुए के खेल में पत्नी बनी खिलौना, दोस्तो ने किया ये हाल
बीजेपी का भव्य स्वागत करने की तैयारी….
प्रधानमंत्री मोदी 28 सितंबर यानी शनिवार को अमेरिका से वापस लौटेंगे। उनके स्वागत के लिए बीजेपी ने भी तैयारी कर रही है।
पार्टी पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेगी, दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता एयरपोर्ट के पास भारी संख्या में पहुंचेंगे और पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत करेंगे।
यह भी पढ़ें. अरे ऐसा भी क्या! बाथरूम में लड़कियां सोचती हैं ये सब
यह भी पढ़ें. ओह तेरी! पत्नी कहेगी पति से, बिस्तर पर ‘ना बाबा ना’
बताते चलें कि 7 दिन का विदेशी दौरा पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 सितंबर को वापस देश पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री की अगुवाई को खास बनाने के लिए उनका शानदार स्वागत करने की तैयारियां भी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें. झुमका गिरा रे…. सुलझेगी कड़ी या बन जायेगी पहेली?
यह भी पढ़ें. लड़की का प्यार! सुधरना है तो लड़के फालो करें ये फार्मूला
बीजेपी का मानना है कि प्रधानमंत्री ने यूएस में जाकर जिस तरीके से हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत की और उसके बाद अलग अलग अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पूरे विश्व के सामने कश्मीर समेत अन्य मुद्दों को रखा उससे देश का मान सम्मान और ज्यादा बढ़ा है।