टॉप 10 साफ-गंदे शहर: देखिये आपके शहर का क्या हाल है, यहां देखें पूरी लिस्ट

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट जारी किया गया है। जिसमें मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार चौथे साल देश का सबसे साफ शहर बना है।;

Update:2020-08-21 16:16 IST
Indore, the cleanest city in the country

नई दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट जारी किया गया है। जिसमें मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार चौथे साल देश का सबसे साफ शहर बना है। वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है।

दस लाख से कम आबादी वाले शहर में अंबिकापुर आगे

वहीं स्वच्छता सिटी सर्वे 2020 के मुताबिक, एक से दस लाख की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर ने सबसे स्वच्छ शहर होने में बाजी मारी है। वहीं इस बार सबसे गंदा शहर बिहार का गया रहा, इसे रैकिंग में अंतिम 382वां पायदान मिला है। इस साल गया का स्कोर 737.74 है। वहीं, एक लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर स्वच्छ शहर है। अंबिकापुर का स्कोर 5428.31 है।

यह भी पढ़ें: DM ने सुनी समस्या: अस्पताल से परेशान थे मरीज, खामियो को तत्काल कराया ठीक

10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में टॉप 10 स्वच्छ शहर

दस लाख से कम आबादी वाले शहरों में टॉप 10 स्वच्छ शहरो में अंबिकापुर, मैसूर, न्यू दिल्ली, चंद्रपुर, खरगोन, तिरुपति, जमशेदपुर, गांधीनगर, धुले, राजनांदगांव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Airtel का खास प्लान: डाटा और कॉलिंग के साथ Disney+ Hotstar VIP, तुरंत देखें

टॉप 10 गंदे शहर

दस लाख से कम आबादी वाले शहरों में दस गंदे शहरों की लिस्ट में गया, बक्सर, अबोहर, भागलपुर, परसा बाजार, शिलॉन्ग, इटानगर, दिमापुर, बिहार शरीफ और सहरसा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: अजीबो गरीब फतवा: यहां टीवी देखना-गाना सुनना है हराम, 7000 रुपये तक जुर्माना

इंदौर देश में सबसे साफ शहर

वहीं, 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में इंदौर लगातार चौथी बार ओवरऑल देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है। जबकि दस लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में देश का सबसे गंदा शहर बिहार की राजधानी पटना रहा। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में छत्तीसगढ़ को देश का सबसे साफ राज्य चुना गया।

यह भी पढ़ें: बारिश का हाई अलर्ट: तेज हवाओं के साथ होगी बरसात, IMD ने जारी की चेतावनी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News