मुश्किल में गहलोत: HC के फैसले से बढ़ीं आफत, पायलट कैसे हुए मजबूत
हाई कोर्ट के फैसले से सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, कोर्ट ने सचिन पायलट गुट को बड़ी राहत देते हुए स्पीकर सीपी जोशी के नोटिस पर रोक लगा दी है।
जयपुर: राजस्थानी की सियायत में बीते कई दिनों से उठापठक जारी है। अब इस बीच राजस्थान हाई कोर्ट ने अब इस बीच सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों की याचिका पर शुक्रवार को अपना फैसला सुना दिया है। हाई कोर्ट के फैसले से सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, कोर्ट ने सचिन पायलट गुट को बड़ी राहत देते हुए स्पीकर सीपी जोशी के नोटिस पर रोक लगा दी है।
विधायकों को अयोग्य करार नहीं दे सकते स्पीकर
हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर के भेजे गए नोटिस पर फिलहाल स्टे लगा दिया गया है। अब विधानसभा स्पीकर विधायकों को अयोग्य करार नहीं दे सकते। वहीं अब गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में है। अब मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई करेगा।
यह भी पढ़ें: फंस गई पुलिसः साबित करने में जुटी कार्तिकेय को बालिग, बहन बोली नाबालिग
सीएम गहलोत के सामने मंडरा रहा संकट
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी में थे। इस दौरान वो सचिन पायलट समेत बागी 19 विधायकों पर दबाव बनाना चाहते थे। वहीं अब हाई कोर्ट के फैसले के बाद सीएम गहलोत के सामने विधानसभा सत्र बुलाने पर संकट मंडरा रहा है।
यह भी पढ़ें: आसमान से दौड़ी तबाही: तेजी से आ रही धरती पर, नासा की हालत खराब
सचिन पायलट के लिए यह फौरी राहत
वहीं, हाई कोर्ट में स्पीकर सीपी जोशी के वकील प्रतीक कासलीवाल ने कहा कि सचिन पायलट के लिए यह फौरी राहत है। कोर्ट की ओर से नोटिस पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया गया है। स्पीकर अभी भी बागियों की अयोग्यता पर फैसला कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अर्जुन के घर पहली बार ऐसे गई थी मलाइका, उनको देख सबकी खुली रह गई आंखें
क्या है राजस्थान हाई कोर्ट का फैसले?
स्पीकर के नोटिस पर लगाया स्टे
सचिन पायलट की याचिका को माना सही
अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आगे की सुनवाई
स्पीकर पर छोड़ा सदस्यता रद्द करने का मसला
सुप्रीम कोर्ट में है केस, इसलिए यथास्थिति का दिया आदेश।
यह भी पढ़ें: आडवाणी के साथ स्नेहिल मुलाकात को शेयर कर मैथेमेटिक्स गुरु ने लिखी ये बात…
सचिन पायलट गुट को फिर मिली HC से राहत
हाईकोर्ट ने एक बार फिर सचिन पायलट गुट को एक बार फिर से राहत दी है। हाई कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर के नोटिस पर स्टे लगा दिया है। इस नोटिस में बागी विधायकों पर अयोग्य करार होने का खतरा था। हालांकि अभी ये आखिरी फैसला नहीं है। इसके अलावा केंद्र को पक्षकार बनाने की अर्जी मंजूर कर ली गई है।
यह भी पढ़ें: आफत में बिहारः टूटा बांध, आया सैलाब, खतरे में 600 गांव
स्पीकर ने किया था सुप्रीम कोर्ट का रूख
बता दें कि बीते दिनों हुई सुनवाई में कोर्ट ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर को बागियों पर किसी तरह की कार्रवाई करने से रोक लगा दी थी। इसके बाद स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट की सुनवाई टालने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें: राजस्थान की राजनीति में हलचल: BJP ने पायलट पर कही ये बात, कांग्रेस हुई बेचैन
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।