PM मोदी की शिकायत, बांग्लादेश दौरे पर तोड़ी आचार संहिता, EC पहुंची TMC
तृणमूल कांग्रेस ने ये शिकायत बांग्लादेश दौरे के दौरान पीएम मोदी के मतुआ समुदाय के मंदिर में जाने के बाद की है। TMC का कहना है कि प्रधानमंत्री ने ऐसा करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही पार्टी ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) के बीच तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग (Election Commission- EC) से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, टीएमसी (TMC) का कहना है कि पीएम मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
मतुआ समुदाय के मंदिर में जाने को लेकर की शिकायत
तृणमूल कांग्रेस ने ये शिकायत बांग्लादेश दौरे के दौरान पीएम मोदी के मतुआ समुदाय के मंदिर में जाने के बाद की है। TMC का कहना है कि प्रधानमंत्री ने ऐसा करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही पार्टी ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: बंगाल में दिखेगा बांग्लादेश के हमलों का असर, मंदिरों पर हमले से होगा ध्रुवीकरण
क्या है TMC का कहना?
TMC के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने साथ पश्चिम बंगाल से सांसद शांतनु ठाकुर को ले गए, जो कि किसी भी सरकारी पद पर कार्यरत नहीं हैं। साथ ही उनका बांग्लादेश में मंदिरों का दौरा करने का एकमात्र मकसद वोटर को प्रभावित करना था। इसे लेकर ही तृणमूल कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
खैर अब देखना होगा कि चुनाव आयोग टीएमसी की शिकायत पर क्या एक्शन लेता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंग्लादेश दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मतुआ समुदाय के मंदिर ओराकांडी का भी दौरा किया था। साथ ही मतुआ समुदाय के संस्थापक हरिश्चंद्र ठाकुर के जन्मस्थान पर भी वो गए थे।
यह भी पढ़ें: नंदीग्राम का महासंग्राम: अमित शाह बोले- बंगाल में बीजेपी की बनेगी सरकार
पश्चिम बंगाल में दो करोड़ आबादी है मतुआ समुदाय
पीएम मोदी बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में मतुआ समुदाय की आबादी करीब दो करोड़ के आसपास है। पश्चिम बंगाल चुनाव में मतुआ समुदाय वोटों के लिहाज से काफी मायने रखता है। जिसे सभी पार्टियां अपने पक्ष में करना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: अब नंदीग्राम पर टिकीं निगाहें, ममता ने डाला डेरा तो भाजपा ने झोंकी ताकत
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।