हरियाणा चुनाव: एक दूसरे पर हमलावर हुए पीएम मोदी और राहुल
यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि यहां से वो जगह दूर नहीं है, जहां मोरार्जी देसाई को 19 महिने जेल में बंद रखा था। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने बहुत कुछ सिखाया है। यहां का बदलाव मेरी प्राथमिकता रही है।
हरियाणा: विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के बल्लभगढ़ पहुंचे तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा के नूंह जिले में चुनावी रैली किया। तो आइये हम बताते हैं कि आज की रैली में दोनों ने क्या बोला।
यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि यहां से वो जगह दूर नहीं है, जहां मोरार्जी देसाई को 19 महिने जेल में बंद रखा था। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने बहुत कुछ सिखाया है। यहां का बदलाव मेरी प्राथमिकता रही है।
क्या ऐसे लोग हरियाणा का विकास कर पाएंगे ,कोई संभावना है क्या?
उन्होंने यह भी कहा कि जब मैं पांच साल पहले आया था तब विरोधी पूछते थे कि आप वोट कैसे मांगने आये हो ,आपका कैप्टन काैन है। लेकिन आज कैप्टन पूरी बुलंदी के साथ आपके सामने है। एक मजबूत टीम के साथ आपके साथ है। वह विरोधी खुद को जितना समेटने की कोशिश कर रहे है उतने ही बिखरते ही जा रहे है। क्या ऐसे लोग हरियाणा का विकास कर पाएंगे ,कोई संभावना है क्या ?
ये भी पढ़ें— इमरान की नाक में दम! पाक में सियासी कुर्सी के लिए काल है ये मौलाना
अब विश्व के देश भी भारत के साथ खड़े होने के लिए आतुर है:PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके सामने मनोहर लाल जैसे लोग आपकी सेवा में है ,मैं हरियाणा के विकास के लिए हर संम्भव प्रयास कर रहा हूं। आपने मुझे 5 साल का समय दिया था लेकिन आप देखें की 5 महीने भी नहीं हुए और आप विकास देखिए। भारत की जनता के लिए गर्व की बात है कि अब विश्व के देश भी भारत के साथ खड़े होने के लिए आतुर है।
उन्होंने कहा कि आप सब के सहयोग से ही भारत में बड़े-बड़े फैसले लिए गए है ,ये जनता की आवाज देखिए, मैं धारा 370 के फैसले की बात कर रहा हूं। ये पूरे देश की आवाज थी कि जम्मू -कश्मीर की जनता को विकास की तरफ लेकर जाया जाए। ये सब आप सब के कारण ही हुआ है ,इसका श्रेय 130 करोड़ जनता को जाता है क्योकि जनता ने कमल का बटन दबाया है और ये बड़ा फैसला हो पाया है। कुछ लोग इस फैसले से परेशान है जो विदेशों में जाकर मदद मांग रहे है। यदि उन लोगों को 370 से इतना ही प्यार हो तो मैं उनको चैलेंज करता हूं ,वो कह दे कि वो जीत कर आएंगे ,और 370 धारा,35 ए को वापिस लेकर आएंगे।
ये भी पढ़ें— इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर में चढ़ावे को लेकर बौद्ध भिक्षुओं में जमकर चले लात-घूसे
हरियाणा के जवानों ने अपनी जान देकर देश की सेवा की:PM
पीएम मोदी ने जवानों की शहादत को याद करते हुए विरोधी पार्टीयों पर हमला बोला ,उन्होंने कहा कि हरियाणा के जवानों ने अपनी जान देकर देश की सेवा की है। आजादी के 70 साल से जवान शहिद हो रहे है। लेकिन धारा 370 के लिए कोई कुछ क्यों नहीं कर पाया। पीएम मोदी ने दलितों और वाल्मीकि समाज के लोगों से सवाल किए उनके हक में किये गए फैसलों को गिनाते हुए मोदी ने अपनी सरकार की सफलता को गिनाया।
उन्होंने दलित व वाल्मीकि समाज से कराए जाने वाले साफ सफाई के काम को लेकर कांग्रेस पर तज कसा। उन्होंने कहा कि ये घड़याली आंसू विरोधी सरकार की आदत बन चुकी है। पीएम मोदी ने इसके बाद राफेल का मुद्दा उठााया और कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भी इन्होंने राफेल को लेकर विरोध किया लेकिन वह मोदी सरकार के सामने सफल नहीं हो पाए।
ये भी पढ़ें— घोषणा-पत्र नहीं, रिश्वत पत्र
आजकल मोदी जी और खट्टर जी के भाषण में केवल झूठे वादे सुनाई देते हैं: राहुल गांधी
सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा के नूंह जिले पहुंचे। गुरुग्राम से सटे नूंह में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की खट्टर सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल मोदी जी और खट्टर जी के भाषण में केवल झूठे वादे सुनाई देते हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार, किसान कल्याण और रोजगार को लेकर सरकार के पुराने वादों को भी फर्जी करार दिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी हमलावर नजर आए: राहुल
भाजपा के साथ-साथ राहुल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को जोड़ने का काम करती है और आरएसएस उन्हें तोड़ता है। उन्होंने कर्नाटक, मध्यप्रदेश और राजस्थान का उदाहरण देते हुए सभा में मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि वो मंच से जो कुछ भी बोल रहे हैं, उसका क्रियान्वयन भी होगा। राहुल ने दावा किया कि हम मंच से जो कहते हैं, उसे कर के भी दिखा देते हैं।
उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं और दूसरी ओर पीएम मोदी एक के बाद एक झूठे वादे कर रहे हैं। पीएम मोदी के खास रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पर राहुल ने कहा कि वो हर दसवें दिन मन की बात करते हैं, तो मैंने सोचा कि क्यों न 'काम की बात' कर ली जाए।