मोदी का बंगाल दौराः 15 दिनों में दूसरी बार भरेंगे हुंकार, बनेंगे ममता की मुसीबत

अब भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ममता के लिए बड़ी मुसीबत बनेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 7 फरवरी को पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं।

Update:2021-02-01 10:27 IST
ममता बनर्जी ने अपने बयान में सीधे तौर पर बीजेपी का नाम नहीं लिया है, लेकिन केंद्र सरकार की जवाबदेही होने और पार्टी में शामिल होने के दबाव की बात कह उन्होंने साफ इशारा किया है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लगातार पश्चिम बंगाल के दौरे करके भाजपा की चुनावी संभावनाओं को मजबूत बनाने की मुहिम में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:10 मौतों से कांपा देश: सुबह-सुबह ओडिशा से आई बुरी खबर, निकाली जा रही लाशें

अब भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ममता के लिए बड़ी मुसीबत बनेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 7 फरवरी को पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं। दौरे के दौरान प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल को करीब 5000 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। हल्दिया में केंद्र सरकार की तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 15 दिनों के भीतर पीएम मोदी का यह दूसरा बंगाल दौरा होगा।

भाजपा दे रही ममता को लगातार झटके

पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव अप्रैल-मई में संभावित हैं मगर चुनाव के काफी पहले से ही भाजपा ने टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी की तगड़ी घेरेबंदी कर रखी है। गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं। हाल के दिनों में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को तोड़कर भाजपा ने ममता को करारा झटका दिया है।

रविवार को भी भाजपा की हावड़ा रैली में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। इस रैली को वर्चुअल ढंग से संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि चुनाव तक ममता दीदी अकेले बच जाएंगी।

नेता जी की जयंती पर भी पहुंचे थे पीएम

अब पीएम मोदी 15 दिनों के भीतर दूसरी बार बंगाल दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल का दौरा किया था। हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था मगर उनके दौरे के जरिए पार्टी ने बड़ा सियासी संदेश देने की कोशिश की थी।

परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद करेंगे जनसभा

पीएम मोदी की मौजूदगी में लगे जय श्रीराम के नारे से खफा होकर ममता बनर्जी ने अपना भाषण भी पूरा नहीं किया था। इसे लेकर भी ममता की घेरेबंदी की गई थी।

BJP-TMC (PC: social media)

पीएम मोदी का 7 फरवरी को पश्चिम बंगाल का दौरा तय हुआ है। इस दौरान पीएम मोदी हल्दिया में तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। केंद्र सरकार की इन परियोजनाओं की लागत करीब 5000 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

अपने पिछले दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कोई सियासी बातचीत नहीं की थी मगर माना जा रहा है कि जनसभा में अपने संबोधन के दौरान वे भी विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोल सकते हैं। सियासी जानकारों के मुताबिक पीएम मोदी का यह दौरा भाजपा की चुनावी संभावनाओं को और मजबूत बनाने वाला साबित हो सकता है।

दरकने लगा है टीएमसी का किला

इससे पहले रविवार को हावड़ा में हुई रैली को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका शासन वामपंथियों से भी बदतर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि मां, माटी और मानुष के नारे पर सरकार बनाने वाली ममता बनर्जी राज्य में कोई भी बदलाव नहीं ला सकीं। यही कारण है कि उनका टीएमसी का दुर्ग अब दरकने लगा है।

शाह ने कहा कि जिस रफ्तार से लोग टीएमसी छोड़ रहे हैं, उससे साफ है कि जल्द ही ममता अकेले रह जाएंगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जन कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है जबकि ममता दीदी को सिर्फ अपने भतीजे के कल्याण की चिंता लगी हुई है। यही कारण है कि राज्य हर क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है।

स्मृति ईरानी का दीदी पर बड़ा हमला

इजराइली दूतावास में धमाके के कारण शाह का पश्चिम बंगाल दौरा रद्द होने के बाद भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को इस रैली में भेजा गया था। स्मृति ईरानी ने भी रैली में ममता पर हमला करते हुए कहा कि कोई भी देशभक्त उस दल में एक मिनट भी नहीं रह सकता जो जय श्रीराम के नारे का अपमान करता हो।

उन्होंने लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की ओर से दिए गए राशन की लूट का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि दीदी ने भले ही जय श्रीराम के नारे को त्याग दिया हो मगर पीएम मोदी की अगुवाई में रामराज बंगाल के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है।

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: गंगा आरती से जुड़ेंगे सभी गांव, BJP का रहेगा ये बड़ा मुद्दा

भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप

उधर टीएमसी ने अमित शाह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने में कामयाब होंगी। पार्टी के प्रवक्ता सौगत राय ने कहा कि भाजपा की ओर से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि ममता अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश में जुटी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से बार-बार यह स्पष्ट किया गया है कि टीएमसी आगामी विधानसभा चुनाव ममता के चेहरे पर ही लड़ेगी। चुनाव में विजयी होने के बाद ममता को ही मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मुख्यमंत्री के भतीजे का नाम उछालकर भ्रम फैलाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

रिपोर्ट- अंशुमान तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News