West Bengal Election: बंगाल में आज 34 सीटों पर हुए 75% से ज्यादा मतदान
कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण का मतदान हो रहा है। 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।;
कोलकाता: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण का मतदान हो रहा है। 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण का मतदान हो रहा है। 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।मुर्शिदाबाद और पश्चिमी बदर्वान में सबसे ज्यादा 9-9 सीटे हैं। इस चरण के चुनाव में सबकी नजर भवानीपुर सीट पर है, क्योंकि सीएम ममता बनर्जी विधायक हैं। इस बार ममता बनर्जी भवानीपुर की जगह नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं। सातवें दौर के मतदान के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल सख्ती से पालन किया जा रहा है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं।
11,376 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान
भारत चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चरण 7वें में 34 एसी में 11,376 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। शाम 5 बजे तक 75.06% मतदान दर्ज किया गया। इस चरण में चल रहे चुनावों के दौरान 332.94 करोड़ रुपये की जब्ती हुई।
शाम 5.31 बजे तक हुआ 75.06 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण छोटे-मोटे हंगामें के बीच मतदान केंद्रों पर वोट जोर-शोर से पड़ें। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में शाम 5.31 बजे तक 75.06% मतदान हुआ।
67.27 प्रतिशत हुआ मतदान
छोटे-छोटे घटनाओं के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, बंगाल में दोपहर 3.31 बजे तक 67.27% मतदान हुआ।