West Bengal Election: बंगाल में आज 34 सीटों पर हुए 75% से ज्यादा मतदान

Newstrack Network :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-04-26 08:12 IST
Live Updates - Page 2
2021-04-26 04:19 GMT


सुबह 9.30 बजे तक 17.47 प्रतिशत वोटिंग


बंगाल में सातवें चरण का मतदान जारी है। सुबह साढ़े नौ बजे तक पश्चिम बंगाल में 17.47 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।


2021-04-26 02:51 GMT




पीएम मोदी ने की कोविड नियमों के पालन की अपील

बंगाल में सातवें चरण का मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मतदान के दौरान कोविड नियमों का पालन करें।



2021-04-26 02:48 GMT





ममता के भतीजे का EC पर सवाल
सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने आज भवानीपुर के मित्र इंस्टिट्यूशन में वोट डाला। इस दौरान अभिषेक ने कहा कि हम जीत चुके हैं, फिलहाल अपनी सीट बढ़ाने में लगे हुए हैं।
चुनाव आयोग की भूमिका पर भी अभिषेक बनर्जी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरीके से चुनाव आयोग काम कर रहा है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अभिषेक ने कहा कि उत्तर प्रदेश और गुजरात सरकार कोरोना से हो रही मौतों को छिपा रही है, वहां हालत बहुत खराब है।



2021-04-26 02:46 GMT


कोविड नियमों का सख्ती से पालन

चुनाव के चौथे चरण के मतदान में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत को देखते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 12,068 पोलिंग बूथों पर केंद्रीय बलों की 796 कंपनियां लगाई गई हैं। मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकाल का भी कड़ाई से पालन कराया जाएगा।


2021-04-26 02:45 GMT


284 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

पश्चिम बंगाल में सोमवार को विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 34 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। 86 लाख से अधिक मतदाता 284 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है।


Tags:    

Similar News