कोलकाता: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण का मतदान हो रहा है। 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में सोमवार को सातवें चरण का मतदान हो रहा है। 34 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।मुर्शिदाबाद और पश्चिमी बदर्वान में सबसे ज्यादा 9-9 सीटे हैं। इस चरण के चुनाव में सबकी नजर भवानीपुर सीट पर है, क्योंकि सीएम ममता बनर्जी विधायक हैं। इस बार ममता बनर्जी भवानीपुर की जगह नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं। सातवें दौर के मतदान के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल सख्ती से पालन किया जा रहा है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं।