West Bengal Election: बंगाल में मतदान खत्म, 78.36 फीसदी पड़े वोट

Update:2021-04-17 08:21 IST
Live Updates - Page 2
2021-04-17 06:00 GMT



बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत

बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट की मौत हो गई है। कमरहटी विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट 43 साल के अभिजीत सामंत की मौत का कारण कॉर्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। अभिजीत के भाई ने आरोप लगाया कि किसी ने उनकी मदद नहीं की। यहां कोई सुविधा नहीं है। कमरहटी विधानसभा के बूथ संख्या 107 पर पोलिंग एजेंट की मौत को लेकर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट मांगी है।


2021-04-17 04:41 GMT



टीएमसी ने कई बूथ पर अपने कार्यकर्ताओं को मतदान करने से रोकने का आरोप लगाया है। टीएमसी ने कहा कि पूर्वी बर्दमान जिले के बर्दमान दक्षिण विधानसभा के 213 नंबर बूथ पर सीआरपीएफ के जवान वोटर्स को बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए कह रहे हैं। जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 157 पर सीआरपीएफ के जवानों ने एक दिव्यांग को मतदान से रोका है। इस तरह कई बूथों पर वोटर्स को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है।


2021-04-17 04:37 GMT


टीएमसी ने पूर्वी बर्दमान जिले के मोंटेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं पर हमले का आरोप लगाया है। टीएमसी का आरोप है कि मोंटेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 268, 273, 274, 275 और 276 पर सीआरपीएफ के जवानों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर टीएमसी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं पर हमला किया है।


2021-04-17 04:32 GMT


टीएमसी नेता और उम्मीदवार मदन मित्रा का कहना है कि मुझे मतदान केंद्र में प्रवेश करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने (केंद्रीय बलों) ने मेरी जेब की तलाशी ली, जिसमें मैंने देवी की तस्वीरें रखी थीं। यह एक लोकतांत्रिक देश है। मैं मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने जा रहा हूं और अपनी बात रखूंगा।


2021-04-17 04:28 GMT


पांचवें चरण में कुल 342 प्रत्याशी मैदान में हैं। बीते विधानसभा चुनाव में तृणमूल ने इन 45 सीटों में से 32 पर कब्जा जमाया था जबकि कांग्रेस-वाममोर्चा गठबंधन ने 10 सीटों जीत हासिल की थी। तीन सीटों पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की जीत हुई थी।


2021-04-17 04:26 GMT


केंद्रीय बल के कुल 1.07 लाख जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा प्रदेश पुलिस के 21,000 कर्मी भी तैनात किए गए हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 1071 में से 853 कंपनियां चुनावी ड्यूटी पर लगाई गई हैं।सभी बूथों के 200 मीटर तक धारा 144 लागू की गई है।


2021-04-17 04:23 GMT


बंगाल के उत्तरी 24 परगना के 16 , पूर्ब बर्धमान एवं नादिया के आठ-आठ, जलपाईगुड़ी के सात, दार्जिलिंग के पांच और कलिम्पोंग जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में 15,789 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है।


2021-04-17 02:58 GMT


मतदान के लिए भारी उत्साह

बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है। वोटिंग को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिख रहा है। पोलिंग बूथ के बाहर महिला मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं।


2021-04-17 02:58 GMT


पीएम मोदी ने की लोगों से भारी मतदान की अपील

पश्चिम बंगाल में जारी पांचवें चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि भारी मतदान करें। पीएम मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से खासतौर पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।


Tags:    

Similar News