ममता व्हील चेयर रोड शो: बंगाल के लोगों से ज्यादा मेरा दर्द नहीं, मैंने जीवन में काफी चोटें खाई है

पांच किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए सीएम ममता बनर्जी हजारा पहुंचीं। मंच पर पहुंच कर ममता ने कहा कि मैंने जीवन में काफी चोटें खाई हैं। लेकिन बंगाल के लोगों के दर्द से ज्यादा मेरा दर्द नहीं है। देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।

Update:2021-03-14 14:15 IST
आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम में रैली को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।

कोलकाता: नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले को लेकर चुनाव आयोग ने बैठक बुलाई, इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट पर अब तस्वीर साफ हो गई है। चुनाव आयोग अलग-अलग रिपोर्ट के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि ममता बनर्जी पर कोई हमला नहीं किया गया है, इसके कोई सबूत नहीं पाए गए हैं। यानी ममता के पैर में नंदीग्राम में जो चोट लगी वो एक हादसा था।

ममता बनर्जी का व्हीलचेयर पर रोड शो

इसके बाद ममता बनर्जी भी एक्शन मोड में आ गई हैं। चोट लगने के बाद वह पहली बार व्हीलचेयर पर रोड शो कर रही हैं। वहीं बीजेपी के खिलाफ मैदान में किसानों का आज बंगाल के दौरे का दूसरा दिन है। किसान नेता राकेश टिकैत आज सिंगुर में जनसभा करेंगे।

व्हील चेयर से बोलीं ममता- बंगाल के दर्द के सामने मेरा दर्ज कुछ नहीं

-पांच किलोमीटर लंबा रोड शो करते हुए सीएम ममता बनर्जी हजारा पहुंचीं। मंच पर पहुंच कर ममता ने कहा कि मैंने जीवन में काफी चोटें खाई हैं। लेकिन बंगाल के लोगों के दर्द से ज्यादा मेरा दर्द नहीं है। देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।

-नंदीग्राम में लोगों को सलाम करती हूं। ममता बनर्जी ने कहा कि मेरे पैर में चोट भले लगी है लेकिन पूरे राज्य का दौरा करूंगी। ममता बनर्जी पुरुलिया में कल चुनाव प्रचार करेंगी।

पांच किलोमीटर लंबे रोड पर ममता

जंग-ए-बंगाल में फिर से उबाल आने वाला है। चोट के बाद ममता बनर्जी चुनावी युद्ध में फिर उतर चुकी हैं। ममता बनर्जी आज दक्षिणी कोलकाता में व्हीलचेयर से ही हुंकार भर रही हैं। वह व्हीलचेयर से रोड शो कर रही हैं। ममता बनर्जी का ये रोड शो 5 किलोमीटर लंबा होगा। जो उनके ही गढ़ पार्क स्ट्रीट से शुरू हुआ है।

ममता बनर्जी पर हमला नहीं- चुनाव आयोग

ममता की रैली शुरू होने से पहले उनके पैर में लगी चोट पर अपनी स्थिति साफ की। चुनाव आयोग अलग-अलग रिपोर्ट के आधार पर इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि ममता बनर्जी पर कोई हमला नहीं किया गया है, इसके कोई सबूत नहीं पाए गए हैं। यानी ममता के पैर में नंदीग्राम में जो चोट लगी वो एक हादसा था।

ये भी देखें: दिल्ली वाले पानी को तरसे, 3 दिनों से नहीं हुई जलापूर्ति, सबकी हालत हुई खराब

ममता पर हमले के सबूत नहीं मिले हैं-आयोग

निर्वाचन आयोग को शनिवार देर शाम पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव की नई और विस्तृत रिपोर्ट मिली। इससे कुछ घंटों पहले ही विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और विशेष पर्यवेक्षक की रिपोर्ट भी मिली थीं। आज दोपहर इस पर मीटिंग बुलाई गई और मामले पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के बाद चुनाव आयोग ने बताया कि ममता पर हमले के सबूत नहीं मिले हैं।

बता दें कि ममता बनर्जी के जख्मी होने के मामले में राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे और विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक की रिपोर्ट पर निर्वाचन आयोग ने ये फैसला लिया है। शनिवार को ही घटना की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपी गई थी।

ये भी देखें: सऊदी अरब में नौकरी करना हुआ आसान, अब भारतीय मजदूरों की परेशानी खत्म

चुनाव आयोग टीएमसी की रिपोर्ट से नहीं था संतुष्ट

ममता बनर्जी को नंदीग्राम में लगी चोट के संबंध में मुख्य सचिव की ओर से भेजी गई रिपोर्ट से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं है। ममता की चोट को लेकर तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) ने हमलावर रुख अपना रखा है और इसे लेकर भाजपा के साथ ही चुनाव आयोग को भी घेरा है। मुख्य सचिव की ओर से भेजी गई रिपोर्ट और ममता की ओर से लगाए गए आरोपों में भी अंतर दिख रहा है।

ये भी देखें: मेरठ में दर्दनाक कांड: पिता-पुत्र ने खाया जहर, बेटे की मौत, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम

15 मार्च से ममता करेंगी चुनावी प्रचार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोबारा चुनाव प्रचार में उतरेंगी। 15 मार्च से ममता अपनी चुनावी रैलियां करेंगी। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी और आज उनकी चुनावी रैलियों को शेड्यूल जारी हो गया है।पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, 15 मार्च को वे पुरुलिया में रैली करेंगी। इसके बाद 16 मार्च को बांकुरा में ममता बनर्जी की रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 17 मार्च को झारग्राम में ममता बनर्जी रैली को संबोधित करेगी।

ये भी देखें: झारखंड मॉब लिंचिंग: युवक की पीट-पीट कर मार डाला, घटना से दहल उठे सभी लोग

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News